बलरामपुर: ऑनलाइन गेमिंग व बेटिंग फ्रॉड से 146 करोड़ का फर्जीवाड़ा, दो शातिर गिरफ्तार
ऑनलाइन गेमिंग व बेटिंग के नाम पर करोड़ों रुपये का गोरखधंधा चलाने वाले साइबर अपराधियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने साइबर ठगी में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अब तक 228 बैंक खातों के जरिए 146 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेनदेन की जानकारी सामने आई है। गिरोह के तार पूरे प्रदेश में जुड़े हैं। पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:34 IST
बलरामपुर: ऑनलाइन गेमिंग व बेटिंग फ्रॉड से 146 करोड़ का फर्जीवाड़ा, दो शातिर गिरफ्तार #SubahSamachar