भ्रष्ट्राचार की हद, फरवरी का महीना बनाया 30 दिन का, फोन पे से किया भुगतान

बालोद जिले के महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत दांडी परियोजना में मनमानी और भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आए हैं और उनके कारनामों से अधिकारी भी स्तब्ध हो चुके हैं दरअसल उनके द्वारा फरवरी में 30 तारीख जो की कैलेंडर में आता ही नहीं उसके हिसाब से बिल और भुगतान जारी किए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ काम जोड़ों के सामूहिक विवाह को अधिक जोड़े बताए गए हैं वही सीमेंट की दुकानों से इन्होंने श्रृंगार सामानों की खरीदी की है पूरा मामला तब सामने आया जब दंडी के एक व्यक्ति ने सूचना के अधिकार के तहत पूरी जानकारी मांगी अब महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्य एवं अधिकारी ने पूरे मामले में जांच उसके बाद कार्रवाई की बात कही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भ्रष्ट्राचार की हद, फरवरी का महीना बनाया 30 दिन का, फोन पे से किया भुगतान #SubahSamachar