VIDEO: संदिग्ध परिस्थिति में बंद कमरे में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के गांव राजपुर में एक प्लॉट में बने कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक युवक अजित कुमार (27) मूलरूप से नवादा बिहार का रहने वाला था। कुछ दिन पूर्व ही वह वृंदावन आकर रहने लगा। पड़ोसियों ने बताया कि अजित लंबे समय से बीमारी से ग्रसित था। मृतक युवक कबाड़ बीनने का कार्य करता था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों को जब अजित नहीं दिखा तब उन्होंने प्लॉट के अंदर झांककर देखा तो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन पर पड़ा था। सूचना पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:14 IST
VIDEO: संदिग्ध परिस्थिति में बंद कमरे में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस #SubahSamachar
