Lakhimpur Kheri: रंजीत हत्याकांड... रात में गांव पहुंचा शव, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार

लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के किशोर पुरवा जंगलवाली गांव निवासी रंजीत कुमार की बृहस्पतिवार को हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया। रात में उसका शव गांव में लाया गया तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। वह हत्यारोपी को उनके सामने लाने की मांग करने लगे। प्रभारी निरीक्षक धौरहरा शिवाजी दुबे सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि मामले में सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 10:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Lakhimpur Kheri: रंजीत हत्याकांड रात में गांव पहुंचा शव, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार #SubahSamachar