बाराबंकी में रेलवे क्रॉसिंग पर मिला विधवा का शव, पुलिस कर रही जांच
यूपी के बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के रानीबाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार की सुबह विधवा का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान ग्राम ददौरा निवासी उर्मिला (60) पत्नी स्व. रामऔतार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर रामनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतका सुबह घर से निकली थी। कुछ ही देर बाद रेलवे लाइन के पास उसका शव पड़ा मिला। लोगों का अनुमान है कि संभवतः महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 14:06 IST
बाराबंकी में रेलवे क्रॉसिंग पर मिला विधवा का शव, पुलिस कर रही जांच #SubahSamachar