VIDEO : बरेली... धर्मस्थल में गुपचुप हो रहा था निर्माण, लोगों के हंगामे पर तुड़वाया

बरेली के थाना किला क्षेत्र में मलिकपुर चमन मठिया के पास धर्मस्थल पर निर्माण कराया जा रहा था। इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई। पुलिस के दखल के बाद धर्मस्थल प्रबंधन ने खुद ही निर्माण तोड़ दिया। किला थाने के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने कहा कि मस्जिद वहां पहले से है। बिना अनुमति के गुंबद लगाने व टाइल लगाने का काम चल रहा था। इसको रुकवा दिया गया। संचालकों ने खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ दिया। शांति व्यवस्था बनी हुई है। किसी ने खुराफात की तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बरेली धर्मस्थल में गुपचुप हो रहा था निर्माण, लोगों के हंगामे पर तुड़वाया #SubahSamachar