झज्जर के पुराना बस अड्डा के सामने सांडों की लड़ाई
शहर के सामान्य बस अड्डा के सामने वाले रोड पर शुक्रवार की शाम को बैलों की आपस में भिडंत हो गई। इसके चलते रोड पर लगाई हुई एक सब्जी रेहड़ी चालक की सारी सब्जी बिखर गई। 15 से 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने बैल को छुड़वाकर दूर कराया। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आए दिन बैलों के आपस में भिड़ने के मामले सामने आते रहते हैं। शहर के चारों तरफ से सड़कोंं पर बैलों का जमावड़ा दिखाई देता रहता है। बैलों के झगड़े से वाहन चालकों व आमजन को हादसों का डर भी बना रहता है। वहीं बैलों के झगड़ने के कारण लोगों को नुकसान भी पहुंचता है। नगर परिषद का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। शहर के पुराना बस अड्डा के सामने वाले रोड पर शुक्रवार की शाम को कुछ बैलों की अचानक भिड़ंत हो गई। इस कारण आसपास लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गई। बैलों की भिड़ंत के बाद एक रेहड़ी चालक की तरफ से रोड के किनारे पर खड़ी की गई रेहड़ी को बैलों की टक्कर लगने से सारी सब्जी बिखर गई। इसके बाद वहां पर कुछ और बैल भी इकट्ठा हो गए, जो आपस में भिड़ने लगे। आसपास के लोगों ने पानी व डंडों से बैलों को शांत कराकर दूर भगाया। वहीं इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:11 IST
झज्जर के पुराना बस अड्डा के सामने सांडों की लड़ाई #SubahSamachar