VIDEO : बलिया में गरजा बुलडोजर, अभियान चलाकर एनएच के किनारे से हटाया अतिक्रमण, अधिशासी अधिकारी ने दी चेतावनी
बलिया में गरजा बुलडोजर, अभियान चलाकर एनएच के किनारे से हटाया अतिक्रमण, अधिशासी अधिकारी ने दी चेतावनी Bulldozer roared in Ballia encroachment removed side of NH running campaign Executive Officer gave warning बलिया के बैरिया नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम के नेतृत्व में सोमवार को बैरिया बाजार में एनएच-31 और बैरिया-सुरेमनपुर मार्ग के दोनों पटरियों का अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए सभी को पहले ही नोटिस दिया गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 की दोनों पटरियों को नगर पंचायत के मजदूरों और जेसीबी से साफ कराया गया। अवैध निर्माण को हटाया गया। अभियान में एक जेसीबी और लगभग 50 मजदूर शामिल रहे। इसके बाद बैरिया-सुरेमनपुर मार्ग पर भी अतिक्रमण हटवाया गया। अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि तीन दिन पूर्व अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सभी को नोटिस दिया गया था। सीमांकन कर चूने का छिड़काव भी कराया गया था। बावजूद इसके किसी ने अतिक्रमण को नहीं हटाया। फस्वरूप मजदूर लगाकर व जेसीबी चलवा कर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाना पड़ा। अधिशासी अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण होता है तो संबंधितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अतिक्रमण हटाने वालों में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम, आनन्द कुमार गुप्त, अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।+
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:47 IST
बलिया में गरजा बुलडोजर, अभियान चलाकर एनएच के किनारे से हटाया अतिक्रमण, अधिशासी अधिकारी ने दी चेतावनी #SubahSamachar