फतेहाबाद से रामदेवरा के लिए बस सेवा शुरू
फतेहाबाद क्षेत्र के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए बुधवार से फतेहाबाद से रामदेवरा (रूणेचा) के बीच सीधी बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। यह बस सेवा विशेष रूप से उन तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू की गई है जो बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाते है। यह बस फतेहाबाद से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। रास्ते में यह बस धांगड़, बड़ोपल, खाराखेड़ी, ढांड, भट्टू, चौपटा, नोहर, बीकानेर और फलौदी जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। फतेहाबाद से सुबह 8:10 बजे, खारा खेड़ी से सुबह 8:35 बजे, भट्टू से सुबह 9:30 बजे, चौपटा से सुबह 10:00 बजे, बीकानेर से शाम 5:30 बजे, रामदेवरा रात 10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा के लिए, बस रामदेवरा से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और रात 10:00 बजे फतेहाबाद पहुंचेगी। यह नई बस सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि अब उन्हें रामदेवरा जाने के लिए कई बसें बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। इस बस सेवा के शुरू होने से तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 12:06 IST
फतेहाबाद से रामदेवरा के लिए बस सेवा शुरू #SubahSamachar