सीबीआई करेगी विमल नेगी माैत मामले की जांच, भाई ने ये कहा

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी माैत मामले की जांच हिमाचल हाईकोर्ट ने सीबीआई को साैंपने के आदेश पारित किए हैं। शुक्रवार सुबह न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की अदालत ने यह फैसला सुनाया है। दिवंगत विमल नेगी के बड़े भाई सुरेंद्र नेगी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने हमारे भाई के केस को दबाने की कोशिश की, उसके खिलाफ हम दोबारा सड़कों पर उतरेंगे। जब हम विमल के शव को लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे थे, तभी हिमाचल सरकार पर विश्वास खत्म हो गया था। बहुत सारे तथ्यों को दबाने का प्रयास किया। कोर्ट पर पूरा विश्वास था। पुलिस ने मामले में कोई काम नहीं किया। भाई के शव के पास ही मोबाइल व पेन ड्राइव था, इसकी तस्वीरें भी पुलिस को भेजी गई थीं, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। शिकायतकर्ताओं की ही जांच शुरू कर दी गई। विमल नेगी न्याय मंच के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज उच्च न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है। इस मामले में राजनीति होती रही और मामले को दबाने में परोक्ष रूप से सुक्खू सरकार का हाथ रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सीबीआई करेगी विमल नेगी माैत मामले की जांच, भाई ने ये कहा #SubahSamachar