अल्मोड़ा में शारदीय नवरात्र की धूम, पंडालों में गूंजे भजन
अल्मोड़ा में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पंडालों में भजन कीर्तनों की धूम है। लोगों ने व्रत रखकर मंदिरों में पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। शुक्रवार को दुर्गा पंडालों में देवी भगवती के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना की गई। या देवी सर्वभूतेषू तुष्टि रुपेण संस्थिता नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम: मंत्र से माता की उपासना की गई। लोगों ने बानड़ी देवी मंदिर, कसारदेवी मंदिर, स्याहीदेवी मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में माता के दर्शन किए। उनकी पूजा कर परिवार के मंगल की कामना की। नगर के चौघानपाटा, लक्ष्मेश्वर, ढूंगाधारा समेत अन्य स्थानों पर स्थित दुर्गा पंडालो और घरों में भजन कीर्तन हुए। तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, समेत अन्य भजनों के गायन सेे माहौल भक्तिमय रहा। अगले दिनों में मां दुर्गा के स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और देवी सिद्धिदात्री रूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:04 IST
अल्मोड़ा में शारदीय नवरात्र की धूम, पंडालों में गूंजे भजन #SubahSamachar