चंडीगढ़ बैंकर्स क्लब ने सुखना लेक पर साइबर सुरक्षा पर वॉकाथॉन का आयोजन किया
साइबर खतरों से आर्थिक क्षेत्र को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से चंडीगढ़ बैंकर्स क्लब ने आज सुखना लेक पर एक भव्य वॉकाथॉन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जिन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। शहर के सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जो साइबर जागरूकता को बढ़ावा देने का एक सकारात्मक कदम साबित हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 09:13 IST
चंडीगढ़ बैंकर्स क्लब ने सुखना लेक पर साइबर सुरक्षा पर वॉकाथॉन का आयोजन किया #SubahSamachar