VIDEO : असीम गोयल का नामांकन करवाने पहुंचे सीएम, पटाखों से स्वागत द्वार में लगी आग
वहीं अंबाला शहर में मंत्री असीम गोयल के नामांकन में सीएम नायब सैनी शामिल होने पहुंचे। उनके स्वागत में सिटी में स्वागत द्वार बनाए गए हैं। इसी में से एक स्वागत द्वार में आग लग गई। यह आग कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे पटाखों के कारण लगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:53 IST
असीम गोयल का नामांकन करवाने पहुंचे सीएम, पटाखों से स्वागत द्वार में लगी आग #SubahSamachar