हिसार में रिहायशी इलाके में अवैध गोदाम पर सीएम फ्लाइंग का छापा, 106 गैस सिलिंडर बरामद

सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड की टीम ने शहर के कृष्णा नगर रिहायशी इलाके में अवैध गैस सिलिंडर भंडारण गोदाम पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से की गई। टीम ने मौके से 106 गैस सिलिंडर, दो मोटर, दो इलेक्ट्रिक कांटे और दो वाहन बरामद किए हैं। इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गांव बगला निवासी संदीप कुमार हिसार के एक रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गैस सिलिंडरों का भंडारण कर रहे हैं। टीम ने जांच के दौरान कृष्णा नगर क्षेत्र में पहले एक वाहन को रोका। जिसमें 29 खाली गैस सिलिंडर मिले। पूछताछ में वाहन चालक अजय ने बताया कि सिलिंडर गांव बगला निवासी संदीप कुमार के हैं। इसके बाद टीम संदीप को साथ लेकर उसके गोदाम पर पहुंची। जहां एक और वाहन से 29 खाली सिलिंडर बरामद हुए। गोदाम की तलाशी लेने पर वहां 44 भरे हुए गैस सिलिंडर, गैस भरने की दो मोटर और दो इलेक्ट्रिक कांटे मिले। इस पूरे भंडारण और उपकरणों के संबंध में जब दस्तावेज मांगे गए, तो ड्राइवर और गोदाम मालिक कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को बुलाया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक अजय और गोदाम मालिक संदीप कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में रिहायशी इलाके में अवैध गोदाम पर सीएम फ्लाइंग का छापा, 106 गैस सिलिंडर बरामद #SubahSamachar