VIDEO: पलवल में सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चल रहे दो शराब ठेकों पर मारा छापा
गुप्तचर विभाग की सूचना पर सीएम फ्लाइंग स्टाफ ने उपमण्डल के दो स्थानों पर छापेमारी कर अवैध रूप से बिना परमिशन चलाए जा रहे दो शराब ठेकों को पकड़ लिया है। दोनों ठेकों से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग स्टाफ को गुप्तचर विभाग के माध्यम से सूचना मिली कि गांव पुठली में बिचपुरी गांव के मोड़ पर अवैध रूप से शराब ठेके का संचालन किया जा रहा है। इस सूचना पर एक्साइज इंस्पेक्टर विकास श्योराण, सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर भगत सिंह स्टाफ के साथ सम्बंधित ठेके पर पहुंचे। ठेके से अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब को जब्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:22 IST
VIDEO: पलवल में सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चल रहे दो शराब ठेकों पर मारा छापा #SubahSamachar
