सिरसा पहुंचे सीएम नायब सैनी, काले झंडे दिखाने जा रहे किसानों को पुलिस प्रशासन ने रोका
ऐलनाबद में 15 दिनों से तीन टेलों तक पानी न पहुंचने पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को काले झंडे दिखाने के सुबह चार बजे उधम सिंह चौक पर इकट्ठा होने लगे। वह सभी डबवाली में यूथ मैराथन कार्यक्रम में जाने के लिए रवाना हो रहे थे। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें उधम सिंह चौक पर रोक लिया। वहीं, जब ऐलनाबाद के भाजपा नेता अमीरचंद मेहता को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वह विरोध न करें। वे टेल तक पानी पहुंचने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और समस्या का हल करवाने का प्रयास करेंगे । फिर भी आपकी राइट सूट मोगियों व टेल तक पानी न पहुंचने की मांग हल नहीं हुई तो वे खुद किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे । इसके बाद किसान नेताओं ने आपसी विचार-विमर्श करके मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का निर्णय रोक करके टेल पर चल रहे धरने पर पहुंच गए। किसानों का कहना था कि टेल तक पानी न पहुंचने पर आठ गांव के किसान प्रभावित है और उनकी फसले सूख रही है और विभागीय अधिकारी उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं और ना ही उनकी समस्याओं को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, इसलिए वे मजबूरी में धरने पर बैठे थे। इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे और सिरसा आगमन पर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाएंगे। अमीरचंद मेहता ने किसानों से मुलाकात कर उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:56 IST
सिरसा पहुंचे सीएम नायब सैनी, काले झंडे दिखाने जा रहे किसानों को पुलिस प्रशासन ने रोका #SubahSamachar