Shimla: सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने विपक्ष पर किया पलटवार, बिजली बिलों में गड़बड़ी के मामले की होगी जांच

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विपक्ष के वाकआउट पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करने, पानी की बौछार डालने व पुरानी पेंशन नहीं देने वाले जब सत्ता से हटकर विपक्ष में गए तब उन्हें कर्मचारियों की याद आई। आज कर्मचारियों के भत्तों के नाम पर वाकआउट कर रहे हैं। यह सिर्फ ध्यान बांटने के लिए है। कर्मचारियों के डीए से इन्हें कुछ नहीं लेना। जब से हमारी सरकार आई है, 11 प्रतिशत डीए दिया है। पहली कैबिनेट में सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन दी। पूर्व भाजपा सरकार चुनाव के दाैरान वेतन आयोग की 10 हजार करोड़ की देनदारी छोड़कर चली गई। सीएम ने कहा कि भाजपा ने 1600 करोड़ के अतिरिक्त उधार को रोका। इनके कार्यकाल में राजस्व घाटा अनुदान 8,000 करोड़ से कम कभी नहीं मिला। हमारे समय पहले यह 6,000 करोड़ और अब घटकर 3,200 करोड़ हो गया है। सीएम ने कहा कि कर्मचारियों को तीन फीसदी डीए जरूर देंगे। केंद्र के पास एनपीएस का 9,000 करोड़ का पैसा पड़ा है। इसमें 4,500 करोड़ कर्मियों व बाकि प्रदेश सरकार का है। इस राशि पर केंद्र कुंडली मार कर बैठा है। किसी न किसी तरह प्रदेश के आर्थिक संस्थानों को भाजपा के कारण से बंद किया जा रहा है। अभी हमारा ध्यान आपदा प्रभावितों की मदद करने व सड़कों को खोलने पर है। उसके बाद कर्मचारियों की देनदारियों को कम किया जाएगा। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। सीएम सुक्खू ने कहा कि बिजली बिलों के मामले को सरकार ने गंभीरता लिया है। हम सभी जगह स्मार्ट लगाएंगे। साथ ही प्री पेड बिजली मिटर लगा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 14:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shimla: सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने विपक्ष पर किया पलटवार, बिजली बिलों में गड़बड़ी के मामले की होगी जांच #SubahSamachar