फरीदाबाद-झज्जर जोन युवा महोत्सव की रंगारंग शुरुआत, 38 कॉलेजों के 500 छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक के फरीदाबाद-झज्जर जोन का जोनल युवा महोत्सव सोमवार को सरस्वती महिला कॉलेज, पलवल में शुरू हुआ। पहले दिन छह मंचों पर 20 इवेंट्स हुए, जिनमें 38 कॉलेजों के करीब 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। हरियाणवी स्किट विशेष आकर्षण रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:42 IST
फरीदाबाद-झज्जर जोन युवा महोत्सव की रंगारंग शुरुआत, 38 कॉलेजों के 500 छात्रों ने दिखाई प्रतिभा #SubahSamachar
