फतेहाबाद के टोहाना में सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर आरोपियों के खिलाफ दी शिकायत
सोशल मीडिया पर अशोक हुड्डा के नाम से फेसबुक पेज पर सीएम नायब सैनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सैनी समाज जिलाध्यक्ष जयभगवान सैनी ने शहर थाने में पहुंचकर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत में जयभगवान सैनी और बलदेव सैनी ने बताया कि करीबन 1-2 दिन पहले किसी नाम पता नामालूम अज्ञात व्यक्तियों ने Ashok Hooda के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर सोशल मिडिया पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने व हथियार हवा में लहरा कर शंति भंग करने का प्रयास, हथियार चलाने की वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल की है। उसने बताया कि आरोपी ने सीएम के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है और प्राथर्थीगण को न्याय दिलवाने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:33 IST
फतेहाबाद के टोहाना में सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर आरोपियों के खिलाफ दी शिकायत #SubahSamachar