राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय खेलों का समापन, मंत्री गौरव गौतम ने दिया युवाओं को फिट रहने का संदेश

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के माध्यम से सरकार ने पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर युवाओं को खेल से जोड़ने व नशे जैसी बुराई से बचाने की एक नई शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय खेल दिवस का थीम है, एक घंटा, खेल के मैदान में। लेकिन हमारा प्रयास है कि युवाओं को सिर्फ आज एक दिन, एक घंटा नहीं, अपितु हर रोज एक घंटा खेल को देना है, ताकि हमारे युवा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया-हिट इंडिया के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभा सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय खेलों का समापन, मंत्री गौरव गौतम ने दिया युवाओं को फिट रहने का संदेश #SubahSamachar