लखीमपुर खीरी में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस के सामने योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी
लखीमपुर खीरी में शनिवार को बिलोबी मेमोरियल हॉल से धरना प्रदर्शन करते हुए निकले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय का घेराव किया। आक्रोशित कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि एक सितंबर को कांग्रेस कार्यालय पर भाजपाइयों ने तोड़फोड़ की थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना के बाद से कांग्रेस के नेता उपद्रव करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों ने कई बार आश्वासन भी दिया लेकिन करीब 28 दिन का समय बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:19 IST
लखीमपुर खीरी में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस के सामने योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी #SubahSamachar
