यमुनानगर: एडीजीपी वाई पूरण कुमार सुसाइड मामले में इंसाफ को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रधान देविंदर सिंह के नेतृत्व में जिला सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूर्ण कुमार की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। कांग्रेस ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न के कारण "संस्थागत हत्या" करार दिया। पार्टी ने महामहिम को सौंपे गए ज्ञापन में त्वरित जांच, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, और मृतक के परिवार को सुरक्षा व सहायता प्रदान करने की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:56 IST
यमुनानगर: एडीजीपी वाई पूरण कुमार सुसाइड मामले में इंसाफ को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar
