VIDEO : अमेरिका में बैठकर रची गई कुरुक्षेत्र के किशोर की हत्या की साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग फरार
मांडी गांव में किशोर आर्यन की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस चौंकाने वाले मामले में खुलासा हुआ है कि हत्या की साजिश अमेरिका में बैठे उसके चचेरे भाई साहिल ने रची थी। उसके निर्देश पर तीन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी अभी फरार है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आर्यन की गुमशुदगी की शिकायत 26 मार्च को थाना इसराना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की, लेकिन 27 मार्च को मांडी से बांध गांव की सड़क के किनारे एक खेत में आर्यन का शव मिला। इसके बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए जांच तेज कर दी गई। सीआईए टू प्रभारी फूल कुमार की टीम ने शुक्रवार देर रात डाहर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों — प्रदीप (निवासी राजपुरा, सोनीपत) और योगेश (निवासी मांडी, पानीपत) — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि हत्या में उनका तीसरा साथी राजपुरा का एक नाबालिग भी शामिल था, जो अभी फरार है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस हत्या का मास्टरमाइंड साहिल, आर्यन का ताऊ का बेटा, अमेरिका में बैठकर पूरी साजिश रच रहा था। उसने तीनों आरोपियों को पैसे देकर हत्या के लिए तैयार किया था। उसका मकसद आर्यन की मां और उसके भाई की भी हत्या कर प्रॉपर्टी और प्लॉट पर कब्जा जमाना था। एसपी लोकेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि आरोपी योगेश के खिलाफ थाना रोहतक में चोरी का मामला भी दर्ज है, और वह इस मामले में शिकायतकर्ता को भी जान से मारने की योजना बना रहा था। पुलिस अब दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि हत्या की साजिश, फंडिंग और फरार नाबालिग आरोपी के बारे में और जानकारी हासिल की जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:40 IST
अमेरिका में बैठकर रची गई कुरुक्षेत्र के किशोर की हत्या की साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग फरार #SubahSamachar