कार्तिक पूर्णिमा पर मांझा खुर्द घाट पर उमड़ी श्रद्धा की भीड़

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर कलवारी क्षेत्र स्थित सरयू नदी के मांझा खुर्द घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे से ही स्नान-दान का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू में डुबकी लगाकर आराधना की और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात के विशेष प्रबंध किए गए थे। घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और राहत केंद्र की व्यवस्था से श्रद्धालुओं को सुविधा मिली। महिलाओं ने दीपदान कर लोक-परंपरा निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कार्तिक पूर्णिमा पर मांझा खुर्द घाट पर उमड़ी श्रद्धा की भीड़ #SubahSamachar