VIDEO: राधाष्टमी पर बरसाना में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, राधे-राधे की रही गूंज
मथुरा में राधाष्टमी महोत्सव की धूम रही। बरसाना में श्रद्धालुओं की हुजूम उमड़ पड़ा। बरसाना की गलियों में दूर-दूर से आए भक्त जब दिव्य दृश्य के साक्षी बने, तो हर कोई आनंदमग्न हो उठा। महिलाएं मंगलगीत गाने लगीं, संत वेदपाठ में लीन हो गए और बच्चे फुहारों में नाचने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 12:00 IST
VIDEO: राधाष्टमी पर बरसाना में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, राधे-राधे की रही गूंज #SubahSamachar