मेजर ध्यानचंद की याद में करनाल में साइक्लोथॉन, राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य समापन

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के तीन दिवसीय आयोजन का आज करनाल में भव्य समापन हुआ। इसी कड़ी में अंदेलाई चौक पर आयोजित साइक्लोथॉन में सैकड़ों खिलाड़ियों, युवाओं और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। हरियाणा विधानसभा के मुख्य सचेतक राम कुमार कश्यप ने इस आयोजन का उद्घाटन किया और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। राम कुमार कश्यप ने बताया कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता था, जिन्होंने अपने पूरे करियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 400 से अधिक गोल दागे और भारत को 1928, 1932 तथा 1936 के ओलंपिक खेलों में लगातार तीन स्वर्ण पदक दिलाए। उनकी जन्म तिथि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो खेलों के महत्व को रेखांकित करता है। कश्यप ने कहा कि आज हम सबको शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने दैनिक जीवन में एक घंटा किसी न किसी खेल को जरूर देंगे। इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और हम फिट इंडिया अभियान के तहत मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 09:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मेजर ध्यानचंद की याद में करनाल में साइक्लोथॉन, राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य समापन #SubahSamachar