बरेली में धूमधाम से निकाली गई 136वीं दधिकांदो शोभायात्रा, फुहारों संग बरसे सौहार्द के फूल

बरेली में रिमझिम फुहार के बीच रविवार को 136वीं दधिकांदो शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। महापौर उमेश गौतम ने वृंदावन से आए राधा-कृष्ण के स्वरूपों की आरती उतार कर यात्रा का शुभारंभ किया। परंपरागत बैलगाड़ी पर सवार होकर भगवान श्रीकृष्ण शहर भ्रमण करने निकले। कुछ देर तक महापौर ने बैलगाड़ी को हांका। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सौहार्द के फूल बरसाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बरेली में धूमधाम से निकाली गई 136वीं दधिकांदो शोभायात्रा, फुहारों संग बरसे सौहार्द के फूल #SubahSamachar