रेवाड़ी में डीसी ने पैदल दौरा कर सफाई व्यवस्था प्रबंधन का लिया जायजा

डीसी अभिषेक मीणा ने मंगलवार की सुबह स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के अंतर्गत कैंप कार्यालय से सेक्टर एक पार्क, ब्रास मार्केट, अनाज मंडी सडक़ से होते हुए अग्रसेन चौक तक डीएमसी ब्रह्मप्रकाश व नगर परिषद ईओ सुशील कुमार के साथ पैदल चलते हुए सफाई व्यवस्था प्रबंधन सहित अन्य पहलूओं का जायजा लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी बनाने के उद्देश्य से मानवीय संवेदना अनुरूप अपने आसपास सुखद व स्वच्छता पूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए जहां हम अपनी धरा का सौंदर्यीकरण कर सकते हैं वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आगामी 7 नवंबर तक चल रही 11 सप्ताह के शहर स्वच्छता मुहिम के माध्यम से हमें जीवन पर्यंत स्वच्छता अपनाने का संदेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत रोजाना प्रत्येक क्षेत्र में सुबह के समय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वच्छता व्यवस्था प्रबंधन की मॉनिटरिंग की जाएगी तथा जहां कहीं भी अस्वच्छता का माहौल है उसे तत्परता से स्वच्छता में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कूड़ा करकट के ढेर, सीएंडडी वेस्ट, नालों की सफाई व्यवस्था, मुख्य सडक़ों पर अवैध कब्जों को हटाने सहित संबंधित विभागीय सडक़ों के गड्ढों को भरने के साथ ही शहरी सौंदर्यकरण की दिशा में उठाए गए हर कदम की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर व्यवस्थित रूप से स्वच्छता दूत बनते हुए सफाई अभियान को मूर्त रूप दिया जाए। डीसी ने बताया कि यह अभियान हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान-स्वच्छ हरियाणा की पहचान थीम पर केंद्रीत रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रेवाड़ी में डीसी ने पैदल दौरा कर सफाई व्यवस्था प्रबंधन का लिया जायजा #SubahSamachar