महेंद्रगढ़: रेहड़ी हटाने को लेकर राज्य परिवहन कर्मचारियों व रेहड़ी चालकों में हुई हाथापाई

बस स्टैंड के गेट के नजदीक से रेहड़ी हटवाने को लेकर राज्य परिवहन कर्मचारियों व रेहड़ी चालकों में वीरवार को हाथापाई हो गई। सुबह जब महेंद्रगढ़ बस स्टैंड प्रभारी बस स्टैंड के मुख्य द्वार के बाहर लगी रेहड़ियों को हटवाने पहुंचे तो कुछ रेहड़ी चालकों के साथ कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद राज्य परिवहन कर्मचारियों की ओर से उपायुक्त के नाम उपमंडल अधिकारी को एक शिकायत भी दी। बस स्टैंड प्रभारी व स्टाफ सदस्यों ने उपायुक्त के नाम एसडीएम कनिका गोयल को ज्ञापन सौंपा गया। सुबह के समय बस स्टैंड के गेट के आगे से रेहड़ी को हटाने के लिए रेहड़ी चालक व बस स्टैंड स्टाफ में हाथापाई हुई। ज्ञापन में बताया कि बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर रेहड़ी लगी हुई है, जिससे रोडवेज की गाड़ियां अंदर आती है तो उस समय कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। उस रेहड़ी वाले को कई बार रेहड़ी हटवा दी गई थी। परंतु बार-बार वह आदमी जो इंट्री गेट है उसी के पास रेहड़ी लगा कर रखता है। एक खोखा बस स्टैंड परिसर में लगाया हुआ है। बस स्टैंड के गेट के आगे लगी रेहड़ियों को हटवाने के लिए कई बार नगर पालिका को शिकायत दे चुके है। लेकिन नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बता दें कि महेंद्रगढ़ बस स्टैंड के सामने रेहड़ी चालकों ने फल-फ्रुट लगाकर कब्जा किया हुआ है। इससे बस स्टैंड के सुंदरीकरण पर ग्रहण लगा हुआ है। अप्रैल माह में नगर पालिका व तत्कालीन एसडीएम अनिल कुमार ने बस स्टैंड के सामने सभी रेहड़ियों को हटवा दिया था। उसके बाद से नगर पालिका की ओर से कोई अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाए जाने से रेहड़ी चालकों ने दोबारा से रेहड़ी लगानी शुरू कर दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़: रेहड़ी हटाने को लेकर राज्य परिवहन कर्मचारियों व रेहड़ी चालकों में हुई हाथापाई #SubahSamachar