VIDEO: अरसेना कट बंद होने पर किसान संगठन का प्रदर्शन, एसडीएम से की ये मांग
आगरा के रुनकता में मथुरा हाईवे के अरसेना कट को शीघ्र खोले जाने की मांग को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि अरसेना कट के बंद होने से आमजन और किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कट बंद होने के कारण लोगों को लगभग चार किलोमीटर दूर रुनकता अंडरपास या रैपुरा अंडर पास से आना-जाना पड़ता है। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि सड़क दुर्घटना का भी डर बना रहता है। धरना स्थल पर पहुंचीं एसडीएम किरावली ने समस्या को लेकर किसान नेताओं से बातचीत की ओर समाधान का आश्वासन दिया। इस दाैरान कृष्ण गोपाल भदौरिया, अशफाक अली, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान आदि माैजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:18 IST
VIDEO: अरसेना कट बंद होने पर किसान संगठन का प्रदर्शन, एसडीएम से की ये मांग #SubahSamachar