Pithoragarh: वंचित राज्य आंदोलनकारी बोले- जल्द करें चिह्नीकरण, एडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने चिह्नीकरण की मांग पर एडीएम योगेंद्र सिंह के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से चिह्नीकरण का झूठा आश्वासन मिल रहा है। जिसने राज्य गठन के लिए हुए आंदोलन में अपना योगदान दिया आज अपने ही प्रदेश में इनकी अनदेखी हो रही है। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के हुए आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद भी वे गुमनाम जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। पिछले चार सालों से चिह्नीकरण कर राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चिह्नीकरण के नाम पर सिर्फ झूठे आश्वासन मिल रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा यदि शीघ्र चिह्नीकरण कर उन्हें राज्य आंदोलनकारी का दर्जा नहीं मिला तो वे आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र पांडे, केशव देवलाल, रमेश सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र पांडे, रमेश सिंह, राम सिंह आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 16:17 IST
Pithoragarh: वंचित राज्य आंदोलनकारी बोले- जल्द करें चिह्नीकरण, एडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन #SubahSamachar
