लालबाग के राजा श्री गणेश की भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए भक्त, VIDEO

शेरवाली कोठी में मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग का राजा श्रीगणेश जी का रविवार को लक्सा स्थित लक्ष्मी कुण्ड में विधि विधान से विसर्जन हुआ। विसर्जन से पूर्व श्रीगणेश जी महाराज को श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के वरिष्ठ संरक्षक माणिक राव पाटिल, संरक्षक सन्तोष पाटिल, सुहास पाटिल अध्यक्ष आनंद राव सूर्यवंशी महामंत्री अन्ना मोरे कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे व पदाधिकारियों ने अगले वर्ष पुनः आने का निमंत्रण दिया। इसी के साथ श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय, 17 वां श्रीगणेश उत्सव समारोह सम्पन्न हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लालबाग के राजा श्री गणेश की भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए भक्त, VIDEO #SubahSamachar