अंबाला: श्रद्धालुओं की अनोखी श्रद्धा, अंगारों पर चलकर मांगते हैं मन्नत
माता शीतला को प्रसन्न करने के लिए भक्तों की श्रद्धा एक कदम आगे पहुंच गई है। वह माता को मनाने के लिए जीभ और गाल में त्रिशूल लगा रहे हैं। असहनीय दर्द को सहते हैं और मन्नत मांगते हैं। इतना ही नहीं अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा तक देते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को बंधु नगर में शीतला माता मंदिर में दिखाई दिया। करुमारी अम्मन शीतला माता महोत्सव के नाम से प्रसिद्ध इस कार्यक्रम में दूर - दूर से श्रद्धालु अंबाला आते हैं। तीन दिन के महोत्सव के आखिरी दिन पूरे दिन कार्यक्रमों का आयोजन होता है। यहां चैन्नई, राजस्थान, पंजाब व अन्य राज्यों से श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान बच्चों से लेकर महिलाओं तक ने अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा दी। इससे पहले दिन में पीठ में हुक बांधकर श्रद्धालु कार खींचते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:08 IST
अंबाला: श्रद्धालुओं की अनोखी श्रद्धा, अंगारों पर चलकर मांगते हैं मन्नत #SubahSamachar