धर्मशाला की खुशी ने 12वीं की ओवरऑल मेरिट में पाया दूसरा स्थान, रोज 10 घंटे की पढ़ाई

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय और ओवरऑल मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहीं धौलाधार पब्लिक स्कूल श्यामनगर धर्मशाला की खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 घंटे रोज पढ़ाई की। खुशी स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दाैरान घबराना नहीं है और सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


धर्मशाला की खुशी ने 12वीं की ओवरऑल मेरिट में पाया दूसरा स्थान, रोज 10 घंटे की पढ़ाई #SubahSamachar