पनकी थाने मोड़ के पास पनकी कल्याणपुर सड़क की जर्जर हालत
पनकी थाने मोड़ के पास पनकी कल्याणपुर सड़क में अभी कुछ दिन पहले सड़क धंसने के दौरान बड़ा गड्ढा हो गया था। कई बार दुर्घटनाओं के बाद विभाग ने मलवा डालकर के गड्ढे को बंद कर दिया था लेकिन लगातार वाहनों के निकलने के दौरान सड़क पर फिर से गड्ढा होने लगा है। जिससे अक्सर हादसों का खतरा बना रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:16 IST
पनकी थाने मोड़ के पास पनकी कल्याणपुर सड़क की जर्जर हालत #SubahSamachar
