फतेहाबाद से नोखा के लिए सीधी बस सेवा शुरू, यात्रियों को बड़ी राहत
फतेहाबाद से राजस्थान के नोखा के लिए एक नई बस सेवा शुरू की गई है, जिससे दोनों राज्यों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा हिसार, राजगढ़, सालासर, और मुकाम होते हुए नोखा पहुंचेगी। लंबे समय से इस रूट पर सीधी बस सेवा की मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया गया है। समय सारणी: फतेहाबाद से नोखा: बस सुबह 8:00 बजे फतेहाबाद से रवाना होगी। हिसार 9:26 बजे पहुंचेगी। सालासर 15:00 बजे। मुकाम 18:30 बजे। और शाम 19:00 बजे नोखा पहुंचेगी। नोखा से वापसी: वापसी में बस सुबह 6:35 बजे नोखा से चलेगी। मुकाम से 7:00 बजे। सालासर से 10:20 बजे। और दोपहर 3:00 बजे हिसार पहुंचेगी। यह बस सेवा न सिर्फ धार्मिक स्थलों जैसे सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि मुकाम में गुरु जंभेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे समय और पैसों की बचत होगी और यात्रा भी आरामदायक बनेगी। इस पहल का स्थानीय लोगों और यात्रियों ने स्वागत किया है। इस अवसर पर सुभाष ढांड संस्थान प्रबंधक, राम सिंह एचरा मुख्य निरीक्षक, सुरेश गोदारा कार्यनिरिक्षक, नरसी दास, सचिव बिश्नोई मंदिर फतेहाबाद, रामस्वरूप, कोषाध्यक्ष सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 08:10 IST
फतेहाबाद से नोखा के लिए सीधी बस सेवा शुरू, यात्रियों को बड़ी राहत #SubahSamachar