VIDEO: अंत्योदय राशन कार्ड नहीं बनने पर सड़क पर उतरे दिव्यांग, एमजी रोड पर दिया धरना

भारतीय दिव्यांग एकता मंच के बैनर तले बुधवार को बड़ी संख्या में दिव्यांग जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। उनका आरोप था कि 17 अक्टूबर को जिलाधिकारी के निर्देश पर 120 दिव्यांगों के अंत्योदय राशन कार्ड के फार्म भरवाए गए पर थे लेकिन अभी तक किसी का राशन कार्ड नहीं बना। दिव्यांगों ने पहले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सुनवाई नहीं होने पर सभी दिव्यांग अपनी ट्राई साइकिल लेकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर धरने पर बैठ गए। इससे एमजी रोड पर जाम के हालात हो गए। पुलिस को उन्हें समझाने में एक घंटा लग गया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। समझाने के बाद दिव्यांग फिर कलक्ट्रेट पहुंचे और वहां काफी देर हंगामा करते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 12:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: अंत्योदय राशन कार्ड नहीं बनने पर सड़क पर उतरे दिव्यांग, एमजी रोड पर दिया धरना #SubahSamachar