नारनौल में जिला बार एसोसिएशन में मनाया दीपावली मिलन समारोह

जिला बार एसोसिएशन नारनौल में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बार रूम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह यादव ने की।इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा सहित न्यायिक अधिकारियों में एडिशनल सेशन जज हर्षाली चौधरी, एडिशनल सेशन जज नितिन राज , एडिशनल सेशन जज केपी सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विक्रम जीत, एडिशनल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जतिन गुजराल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डॉ. कोपल चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गुरमीत कौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनुराग यादव तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भुवनेश सैनी उपस्थित रहे। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप यादव ने किया। इस अवसर पर उपप्रधान विकास सांगवान, सह सचिव चंद्र देव यादव, खजांची सुगन सिंह, ऑडिटर कार्तिक यादव, लाइब्रेरियन प्रमिंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधान ने उपायुक्त को एक सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें न्यायालय परिसर में स्थित पुराने लिटिगेंट हॉल के समीप की जगह पर मिट्टी भराव, समतलीकरण एवं टाइलिंग कार्य करवाने का अनुरोध किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में जिला बार एसोसिएशन में मनाया दीपावली मिलन समारोह #SubahSamachar