जसपुर में तहसील दिवस: डीएम ने कहा- जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें

जसपुर मंडी परिसर में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि तहसील दिवस में आई समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। मंगलवार को मंडी परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, पेयजल, सड़क निर्माण व मरम्मत, विद्युत, नलकूप, पेंशन, नगर पालिका आदि से संबंधित 87 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिसमें से लगभग 40 शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही डीएम भदौरिया ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। पंजीकृत समास्याओं को जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों की उठाई गई समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा जसपुर को आदर्श ब्लॉक, नगर पालिका बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। साथ ही आगामी 23 अगस्त को नगर पालिका सभागार में सभाषदों, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों को योजनाओं की जानकारियां देने व चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला विकास अधिकारी को दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जसपुर में तहसील दिवस: डीएम ने कहा- जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें #SubahSamachar