फतेहाबाद में डीएमसी ने शहर की सफाई व्यवस्था जांची, सन्यास आश्रम रोड पर प्लॉट में मिला कचरा, नोटिस के आदेश
शहर में सफाई को लेकर जिला नगर आयुक्त संजय बिश्रोई ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सोनी को साथ लेकर निरीक्षण किया। टीम सन्यास आश्रम रोड पर पहुंची तो यहां पर खाली प्लॉट में गंदगी के ढेर मिले। डीएमसी ने ईओ को तुरंत प्रभाव से प्लॉट मालिक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएमसी ने कहा कि शहर में किसी प्लॉट में कचरा नहीं होना चाहिए, अगर मिला तो मालिक जिम्मेदार होगा। प्लॉट मालिक चारदीवारी करवा लें ताकि कोई कचरा न फैंक सकें नहीं तो सर्वे करवाकर नोटिस जारी किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान डीएमसी को सन्यास आश्रम रोड पर अतिक्रमण मिला। दुकानों के बैंच और शेड लगे मिले। इन्हें भी हटवाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों भी कुछ दुकानों पर कार्रवाई की गई थी। निरीक्षण दौरान नगर परिषद कार्यालय से सिटी टीम लीडर कुमार सौरभ, सचिव गोविंद, सीएसआई और एसआई भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:26 IST
फतेहाबाद में डीएमसी ने शहर की सफाई व्यवस्था जांची, सन्यास आश्रम रोड पर प्लॉट में मिला कचरा, नोटिस के आदेश #SubahSamachar