Doctors Strike In Gurugram: डॉक्टरों की हड़ताल, कई वार्डों में नहीं पहुंचे पीजी डॉक्टर, मरीज बेहाल

गुरुग्राम सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार सुबह फ्लू ओपीडी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई इंटर्न डॉक्टर तक मौजूद नहीं दिखा, जिससे इलाज कराने पहुंचे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। सुबह से ही मरीज टोकन लेकर कतार में खड़े हुए है लेकिन जांच और परामर्श न मिलने से उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के साथ आए परिजनों ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर न होने के कारण इलाज में देरी हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 06:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Doctors Strike In Gurugram: डॉक्टरों की हड़ताल, कई वार्डों में नहीं पहुंचे पीजी डॉक्टर, मरीज बेहाल #SubahSamachar