रोहतक: कलानौर नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल बेअसर, सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात
राज्य स्तरीय कॉल के बावजूद कलानौर नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल का कोई विशेष असर देखने को नहीं मिला। सोमवार को अस्पताल पहुंचे मरीजों को सामान्य दिनों की तरह OPD, इमरजेंसी और अन्य सेवाएं सुचारू रूप से मिलती रहीं। अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर अपनी-अपनी ड्यूटी पर मौजूद मिले, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी लड़ाई मरीजों के खिलाफ नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन द्वारा किए गए अधूरे वादों के खिलाफ है। पिछले वर्ष सरकार की ओर से यह लिखित आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) के पदों पर सीधी भर्ती नहीं होगी और सभी पद पदोन्नति के आधार पर भरे जाएंगे। साथ ही सेवा नियमों में संशोधन करने की बात भी कही गई थी। इसके बावजूद अभी तक प्रदेश में कुल 644 स्वीकृत पदों में से करीब 200 पद खाली पड़े हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अधिकांश पद सेवा नियमों में संशोधन लंबित होने के कारण रिक्त हैं, जिससे अस्पतालों में कर्मचारी भार बढ़ रहा है और स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर पड़ रहा है। फिलहाल कलानौर नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने हड़ताल के दौरान भी मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही सेवा नियमों में संशोधन और लंबित पदों को भरने के लिए ठोस कदम उठाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:30 IST
रोहतक: कलानौर नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल बेअसर, सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात #SubahSamachar
