गुरुग्राम: घामडौज टोल के पास थार गाड़ी से कार को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार

गुरुग्राम में भोंडसी थाना क्षेत्र में गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर घामडौज टोल के पास थार गाड़ी से कार को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने सात दिसंबर को अलीपुर गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को टक्कर मारने की वारदात में प्रयोग की गई थार गाड़ी को बरामद किया है। कार को टक्कर मारने के बाद चालक थार गाड़ी को लेकर मौके से भाग गया था। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी की पहचान गुरुग्राम के अलीपुर गांव निवासी भरत (39) के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। दो दिसंबर की दोपहर को वह अपने भाई की थार गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम की ओर जा रहा था। घामडौज टोल के पास मामले में शिकायतकर्ता की फिगो कार भी सोहना से टोल की ओर आ रही थी। थार गाड़ी की तेज रफ्तार होने के कारण वह फिगो कार से टकरा गई। टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम: घामडौज टोल के पास थार गाड़ी से कार को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार #SubahSamachar