एएमयू में सर सैयद डे पर छात्र बोले यह
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 208वीं जयंती सर सैयद डे रूप में मनाई गई। यूनिवर्सिटी में जमरक जश्न मनाया गया। सभी अतिथि बग्घी से गुलिस्तान-ए-सैयद (कार्यक्रम स्थल) पहुंचे। गुलिस्तान-ए-सैयद में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद, इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. एस. सोमनाथ व माइली ऐश्वर्या ने विचार व्यकत किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:54 IST
एएमयू में सर सैयद डे पर छात्र बोले यह #SubahSamachar