VIDEO: नकली दवा के कारोबारियों पर शिकंजा, पिता-पुत्र समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार; अब तक चार मुकदमे
आगरा में नकली दवा प्रकरण में थाना कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें करोड़ों की नकली दवाओं की सप्लाई के आरोप लगाए गए हैं। औषधि निरीक्षक की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नामनेर निवासी मुकेश बंसल, उसका भाई संजय बंसल और बेटा सोहित बंसल शामिल हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की एडिशनल कमिश्नर रेखा एस चौहान ने बताया कि डमी फर्म से कई राज्यों में काला कारोबार हो रहा था। कई मेडिकल स्टोर भी जांच के दायरे में हैं। दवा माफिया के कई गोदाम हो सकते हैं, जिनकी खोज की जा रही है। पुडुचेरी, तमिलनाडु में नकली दवा बनाने की फैक्टरी चिह्नित कर ली है। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि लाइसेंस जारी करने वाले विभागीय अधिकारियों की भी जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि लाइसेंस देते वक्त नियमों का पालन किया गया है कि नहीं। लखनऊ की दो फर्म के संचालकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। इसके संचालक अभी पकड़ से दूर है। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:57 IST
VIDEO: नकली दवा के कारोबारियों पर शिकंजा, पिता-पुत्र समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार; अब तक चार मुकदमे #SubahSamachar