अंबाला: गर्मी का असर, ट्रांसफार्मर पर चल रहे पंखे, गर्म हवा झुलसा रही

गर्मी का असर: ट्रांसफार्मर पर चल रहे पंखे, गर्म हवा झुलसा रही अंबाला। अंबाला में गर्मी का असर बढ़ता दिखाई दे रह है। बुधवार को दिन के समय 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ लू के थपेड़ों से राहगीरों का बुरा हाल देखने को मिला। गर्मी का प्रकोप ऐसे समझा जा सकता है कि बिजली निगम को बिजली सुचारू देने के लिए ट्रांसफार्मरों को हवा करनी पड़ रही है। छावनी के 12 क्रॉस रोड स्थित 66 केवी के पॉवर हाउस में लगे दो पाॅवर ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए बड़े पंखें लगाए गए हैं। जिन्हें इन दिनों 24 घंटे के लिए चलाया जा रहा है। जो कि आधुनिक तकनीक पर आधारित हैं। जब भी ट्रांसफार्मर का तापमान बढ़ता या घटता है तो ये पंखें खुद ही बंद और चल जाते हैं। इसी के साथ रात्रि के समय लोड बढ़ने से आधे-आधे घंटे के कट लिए जा रह हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 11, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला: गर्मी का असर, ट्रांसफार्मर पर चल रहे पंखे, गर्म हवा झुलसा रही #SubahSamachar