फरीदाबाद: फ्रूट गार्डन के पास अवैध नाली खोदकर सीवर की पाइपलाइन डाली

फरीदाबाद एनआईटी पांच स्थित ओम स्वीट्स हाउस ने फ्रूट गार्डन के पास अवैध रूप नाली खोदकर सीवर की पाइपलाइन डाली। इसमें फ्रूट गार्डन में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना पार्षद जसवंत सिंह को दी। पार्षद ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाया। पुलिस को सूचना दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फरीदाबाद: फ्रूट गार्डन के पास अवैध नाली खोदकर सीवर की पाइपलाइन डाली #SubahSamachar