सोनीपत में पीआर धान की खरीद न होने से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय में दिया धरना
खरखौदा की अनाज मंडी में पीआर धान व बाजरे की सरकारी खरीद सुचारु न होने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। वहं शुक्रवार को किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए सोनीपत रोड स्थित उपमंडल कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय प्रांगण में धरना दिया। किसानों की तरफ से पीआर धान व बाजरे की खरीद के दौरान आ रही समस्याएं बताए जाने के बाद एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को तय मानकों पर उतरने वाली फसल को बगैर देरी किए और किसान को परेशान किए बगैर खरीदने के आदेश दिए। किसानों ने कहा कि 20 दिन से ज्यादा समय से उन्होंने पीआर धान मंडी में डाल रखा है। हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन के अधिकारी नमी का हवाला देकर उनके धान को नहीं खरीद रहे। नमी ठीक उतरती है तो रंग भेद बताकर धान को खरीदने से मना कर दिया जाता है। किसानों की तरफ से यूरिया खाद की खरीद पर कीटनाशक जबरदस्ती थोपने का भी आरोप लगाया। एसडीएम डाॅ. निर्मल नागर ने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान को बेवजह परेशान न किया जाए, ऐसा अगर होता है तो कार्रवाई होगी। इस दौरान एक आढ़ती की तरफ से खरीदे गए धान के वापस आने पर किसानों को परेशान करने के मामले पर एसडीएम ने कहा कि एक बार किसान का धान बिक गया तो फिर उसकी कहीं पर जवाबदेही नहीं होती। जिस पर मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने कहा कि आढ़ती की ओर से मिलावट की गई है और उनकी तरफ से उसे नोटिस थमा दिया गया है। एसडीएम डाॅ. निर्मल नागर ने मंडी में खरीद को लगातार जारी रखने के आदेश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:23 IST
सोनीपत में पीआर धान की खरीद न होने से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय में दिया धरना #SubahSamachar