फतेहाबाद के कुलां में धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में धर्मांतरण की आशंका पर ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर किया हंगामा

रतिया मार्ग पर स्थित फुलकारी पैलेस में ईसाई धर्म द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम को लेकर माहौल गर्मा गया। ग्रामीणों द्वारा उक्त कार्यक्रम को धर्मातरण की साजिश बताया। इससे गुस्साए एकत्रित हुए आसपास गांव के लोगों ने इसके विरोधस्वरूप पैलेस के बाहर धरना प्रदर्शन कर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गईं। ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कुलां के समीप निजी पैलेस में प्रस्तावित दो दिवसीय आत्मिक उन्नति सभा का मंगलवार सुबह से आयोजन किया गया। ईसाई धर्म द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने की सुगबुगाहट को लेकर सुबह ही बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम दौरान वहां मौजूद रहकर स्थिति को नियंत्रित किया। धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर पहुंचें ग्रामीण पैलेस के सामने बैठ गए, जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों की ईसाई धर्म के लोगों के साथ कहासुनी भी हुई, लेकिन सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल पर अपनी टीम के साथ पहुंचे टोहाना सदर थाना के प्रभारी शादी राम व कुलां चौकी प्रभारी दलवीर सिंह ने स्थिति को संभाला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के कुलां में धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में धर्मांतरण की आशंका पर ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर किया हंगामा #SubahSamachar