फिरोजपुर पुलिस ने एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल से बनी कच्ची दारू पकड़ी
फिरोजपुर पुलिस और आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना मिलने पर गांव झुग्गे निहंगे से डेढ़ सौ लीटर कच्ची दारू पकड़ी है। ये दारू एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल से बनी थी। एक लीटर उक्त अल्कोहल से डेढ़ लीटर कच्ची दारू बनाई थी जो पीने नुकसान पहुंचा सकती थी। उक्त अल्कोहल की डिग्री मात्रा ज्यादा होती है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 06:34 IST
फिरोजपुर पुलिस ने एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल से बनी कच्ची दारू पकड़ी #SubahSamachar